केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा कोर कमेटी बैठक में होंगे शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 09:19 PM (IST)
दिल्ली(कमल कंसल): मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार शाम को हरियाणा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर पहुंचे। थोड़ी देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक शुरु होगी। इस बैठक में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर चर्चा होगी।
इसके साथ ही बैठक में विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। इस बैठक में चुनावों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव, सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, हरियाणा मामलों के प्रभारी डा. सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश के संगठन महामंत्री फणीन्द्र नार्थ शर्मा, संगठन महामंत्री सुरेंद्र नागर, अर्चना गुप्ता व कृष्ण बेदी सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)