अहंकार के रथ से नीचे उतरें पंजाब सीएम..., SYL पर दिए भगवंत मान के बयान पर सीएम सैनी का पलटवार

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:38 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा SYL पर बयान दिया था। इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अहंकार के रथ से नीचे उतरें, क्योंकि पंजाब गुरुओं की धरती है, उन्हें समाज हित में काम करने चाहिए, लेकिन भगवंत मान तो गुरुओं की शिक्षा का अनादर करते जा रहे है।

असामाजिक कार्यों में संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाईः सैनी

सोशल मीडिया पर लगाम बारे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जो लोग असामाजिक कार्यों में संलिप्त हैं कानून उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है। अभय चौटाला के 25 तारीख से हरियाणा से पंजाब को जाने वाले रास्ते को बंद करने का मुद्दे को लेकर कहा कि यह उनके क्रांतिकारी दल का एजेंडा है।

पीएम मोदी से हुई मुलाकात पर बोले सीएम सैनी

प्रधानमंत्री से कल हुई मुलाकात पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उनसे मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही है। प्रदेश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। इस पर भी चर्चा हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा मार्गदर्शन भी किया है। ऑपरेशन सिंदूर सहित तिरंगा गंगा यात्रा के बारे में भी उनसे जानकारी साझा की है। हरियाणा प्रदेश को आज डबवाली स्टेशन की सौगात पर उन्होंने कहा कि यह सब सही हरियाणा में तेज गति से काम हो रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static