PM Modi Hisar Visit: कल हिसार पहुंचेंगे पीएम मोदी, CM सैनी ने लिया तैयारियों का जायजा

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:50 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विधिवत से शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे  और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे और समस्त व्यवस्थाएं समय पर और सुचारू रूप से पूरी की जाएं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल के दूसरे चरण का शिलान्यास होगा। इसी दौरान यहां से अयोध्या को जाने वाली पहली फ्लाइट को रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल हिसार बल्कि आस-पास के जिलों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा हरियाणा के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री  रणबीर गंगवा,हांसी के विधायक विनोद भ्याना, नलवा के विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static