कालका में बोले CM सैनी, महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये, पुलिस में होगी 25 प्रतिशत भागीदारी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 05:45 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कालका में धन्यवाद रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के आपके जीवन से समस्या कम नहीं करना चाहती थी। वो आपकी परेशानी बढ़ाना चाहती थी। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के आपके जीवन से समस्या कम नहीं करना चाहती थी। वो आपकी परेशानी बढ़ाना चाहती थी।
साथ में उन्होंने कहा कि मैं आपका प्रतिनिधि बनकर काम करता रहूंगा, विधायक शर्मा भी हैं आपकी सेवा में तैनात रहूंगा। पिछले दो कार्यकालों में हमने 712 करोड़ के विकास कार्य कालका में हमने करवाए हैं। मनोहर लाल की सरकार ने कालका के लिए 83 में से 59 विकास कार्य परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और 10 पर काम जारी है।
सैनी ने पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की कही बात
सैनी ने कहा कि पर्यटन के इस क्षेत्र में रोजगार की बड़ी संभावनाए हैं। कालका में 5 सालों में 15 लाख से अधिक पर्यटक आए हैं। हम कालका में पर्यटन हब बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएंगे। कालका से कालेश्वर तक के क्षेत्र को पर्यटक हब बनाएंगे। इसके लिए योजना तैयार है। पिंजोर को एडवेंचर स्पोर्टस हब बनाएंगे। इसके साथ टिक्करताल और मोरनी में हमने काफी कुछ किया है।
सीएम सैनी ने की ये अपील
इसके साथ जनता को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि रायपुर रानी में कॉलेज में बेटियों की संख्या कम है। परिजनों से अपील है बेटियों को पढ़ाएं सुविधा सरकार देगी। किसानों को लेकर जानकारी देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि 12 लाख किसानों के खातों में एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए डाले गए है।
1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरियां दीं ः सीएम
इसके साथ सीएम सैनी ने कहा कि हमने 10 साल में बिना पर्ची खर्ची के 1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरियां दीं है। इसके अलावा हमारी सरकार ने HKRN के 1.20 लाख कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित कीं है और हमने अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण सीधे भर्ती में दिया। सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने 100 महिलाओं को ना सिर्फ मुफ्त प्रशिक्षण दिया बल्कि ड्रोन भी दिया। साथ में लाडो लक्ष्मी योजना जल्द ही शुरू होगी, इसके तहत 2100 रुपये जल्द ही मिलेंगे।
हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 25 प्रतिशत करेंगेः सीएम
सीएम ने कहा कि हर गांव में महिला चौपाल बनाएंगे और हरियाणा पुलिस में महिलाओं की संख्या 15 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दे रहे हैं। इसके साथ डेढ़ लाख महिलाओं को हमने लखपति दीदी बनाया है। आखिर में सीएम सैनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार तीन गुणा ताकत से काम करने करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)