हरियाणा के इन जगह खुलेंगे संस्कृति मॉडल स्कूल, सरकार ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 02:46 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में अब 25 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। प्रदेश में 193 संस्कृति मॉडल स्कूल पहले से चल रहे हैं। नई मंजूरी के साथ इन स्कूलों की संख्या 218 हो गई है। साथ में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को ही संस्कृति मॉडल स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। बता दें गत 17 मार्च को वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी घोषणा की थी। 

छठी से 12वीं तक लगेगी क्लास

नए 25 संस्कृति मॉडल स्कूल छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए होंगे। ये इंग्लिश मीडियम स्कूल होंगे, ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों के साथ कम्पीटिशन कर सकें। संस्कृति मॉडल स्कूलों में आधुनिक लैब के साथ-साथ कंप्यूटर, हाईटेक उपकरण सहित वह सभी सुविधाएं होंगी, जो कॉन्वेंट स्कूलों में होती हैं। अधिकांश स्कूलों में तीनों संकायों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की पढ़ाई होगी। इन स्कूलों में स्टाफ की नियुक्ति सरकारी शिक्षकों में से टेस्ट के आधार पर होगी। संस्कृति मॉडल स्कूलों की शुरुआत पूर्व की मनोहर सरकार में हुई थी। अब नायब सरकार ने इसे जारी रखा है।

इन जगह खुलेंगे स्कूल

हरियाणा के जिन हलकों में संस्कृति मॉडल स्कूल खुलने की मंजूरी मिली है उनमें पिंजौर, बिलासपुर, पिहोवा, गुहला चीका, कलायत, सीवन, घरौंडा, सोनीपत, सफीदों, उचाना, नरवाना, भट्ट कला, रतिया, डबवाली, सिरसा, हिसार-11, लोहारू, सिवानी, बहादुरगढ़, मातनहेल, महेंद्रगढ़ और फिरोजपुर झिरका में एक-एक संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static