नायब सिंह सैनी का महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, नाम बदलने को लेकर कर दी ये घोषणा
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 08:44 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर सीएम सैनी ने महिलाओं के हक में एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि विवाह के बाद महिलाओं का नाम बदल दिया जाता है, जिसे संशोधन करने की प्रक्रिया जटिल होती है। इस समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रावधान बनाएगी, ताकि महिलाओं को इस प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो।
बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर सीएम सैनी ने 564.27 करोड़ रुपये की लागत वाली 29 परियोजनाओं और विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम सैनी ने विभाजन विभीषिका स्मारक निर्माण के लिए 51 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)