नायबसिंह सैनी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा कोई भी उम्मीदवार टिकट लेकर राजी नहीं
punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 10:15 PM (IST)
रादौर (कुलदीप सैनी): रादौर विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पंहुचे भाजपा के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्यासी नायबसिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के पांच वर्ष के कार्यकाल में हुई विकास कार्यो से हर वर्ग खुश है और दुबारा से मोदी को ही पीएम देखना चाहता है। कांग्रेसी उम्मीदवारों में इसी बात से हलचल मची हुई है और कोई भी कांग्रेस की टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है।
कांग्रेस आलाकमान धक्केशाही से टिकटें उम्मीदवारों पर थोप रही है। वही उन्होंने आप और जेजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा की दिल्ली में जो पार्टी 70 में से 67 सीटे जीतकर पांच साल राज करने के बाद भी अन्य दलों से गठबंधन करने के लिए मारी मारी घूम रही वो केवल जनता को गुमराह कर रही है। वहीं उन्होंने कहा की इनेलो और जेजेपी एक ही थैली के के चट्टे बट्टे है आज उनका पारिवारिक क्लेश जनहित में नहीं बल्कि सत्ता के समय लूटी गयी वो दौलत है।