नीरज चोपड़ा पहुंचे अपने पैतृक गांव, प्रतिभाशाली बच्चों की सुविधाओं के लिए कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 10:13 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज अपने गांव खंडरा पहुंचे, जहां उन्होंने सरकारी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया। नीरज ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि गांव और आसपास के इलाकों में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाना बेहद जरूरी है ताकि प्रतिभाशाली बच्चे आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि बच्चों को जो भी सुविधाएं चाहिए, उन्हें उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। खेल और पढ़ाई दोनों में मेहनत और धैर्य बहुत जरूरी हैं। कार्यक्रम में एसडीएम, रिफाइनरी अधिकारी और गांव के कई लोग मौजूद रहे, जिन्होंने खेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। नीरज ने कहा कि फिलहाल गांव में कबड्डी खेलने वाले बच्चे ज्यादा हैं, लेकिन अगर कोई जैवलिन थ्रो में रुचि दिखाता है, तो उसे हरसंभव ट्रेनिंग और सुविधा दी जाएगी।

PunjabKesari

स्टेडियम निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि प्रोसेस चल रहा है, उम्मीद है सरकार इसे जल्द पूरा करेगी। सेना में प्रमोशन पर नीरज ने गर्व जताते हुए कहा कि यह उनके गांव और प्रदेश के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि चोट से उबरने के बाद अब वे कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स की तैयारी में जुटे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static