(VIDEO) ''विनेश ने देश के लिए...'', नीरज चोपड़ा ने Vinesh Phogat को लेकर कही दिल छूने वाली बात

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 12:45 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता। 8 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो फेंका। मेन्स जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता जबकि अरशद ने दूसरे अटेम्प में 92.97 का थ्रो करके ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था।

नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को लेकर कही ये बात

अब नीरज चोपड़ा ने भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को लेकर दिल छूने वाला बयान दिया है। बता दें कि विनेश को पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक था। ऐसे में उन्हें अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से मुकाबला करने की अनुमति नहीं दी गई। विनेश फोगाट ने इसके बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी। इस पर CAS आज फैसला सुना सकता है।
 


नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'हम सभी जानते हैं कि अगर विनेश को मेडल मिलेगा तो यह वाकई बहुत अच्छा होगा। अगर ऐसी स्थिति नहीं आती तो वह पदक जीत लेतीं। अगर हम पदक नहीं जीतते तो लोग हमें कुछ दिन तक याद करते हैं और कहते हैं कि हम उनके चैम्पियन हैं, लेकिन अगर हम पदक नहीं जीतते तो वे हमें भूल जाते हैं। मुझे यही डर है। मैं लोगों से बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उन्होंने देश के लिए जो किया है उसे न भूलें। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static