नीरज चोपड़ा देंगे रिसेप्शन पार्टी, 25 दिसंबर को करनाल में होगी आयोजित, ये VIP गेस्ट होंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 05:57 PM (IST)

पानीपत : ओलिंपिक पदक विजेता और भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की शादी के बाद रिसेप्शन कार्यक्रमों की तारीखें तय कर दी गई हैं। नीरज चोपड़ा की पहली रिसेप्शन पार्टी 25 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में आयोजित की जाएगी। करनाल के द ईडन और जन्नत हॉल में एक ही दिन सुबह और शाम 2 अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं। जिनमें रिश्तेदारों, मित्रों और खेल जगत से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा 27 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दिल्ली के लीला होटल में होगा, जिसमें कई वीआईपी और विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। नीरज के परिवार की ओर से बताया गया है कि दिल्ली कार्यक्रम के लिए अलग से अतिथियों की सूची तैयार की गई है।

नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य लोगों से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से रिसेप्शन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

neeraj chopra met with pm modi along with his wife himani

गौरतलब है कि पानीपत जिले के खंडरा गांव के निवासी नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को विवाह किया था। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिजॉर्ट में सादगी से संपन्न हुई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static