नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर बोले- सीएम खट्टर, ‘हरियाणा की माटी के लाल को बधाई’ (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल): ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरूष एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. नीरज के मेडल जीतने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर नीरज चौपड़ा को बधाई दी है। सीएम खट्टर ने कहा है कि हरियाणा की माटी के लाल को 88.13 मीटर भाला फेंक सिल्वर मेडल जीतने पर हृदय से बधाई।


सीएम खट्टर ने ट्वीट किया, ”ऐतिहासिक!! हिंदुस्तान के गोल्डन बॉय नीरज चौपड़ा अमेरिका में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 19 साल बाद पदक जीतकर इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरुष बन गए हैं। हरियाणा की माटी के लाल को 88.13 मीटर भाला फेंक सिल्वर मेडल जीतने पर हृदय से बधाई.” इससे पहले कल सीएम खट्टर ने कहा था कि खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल कौशल के बूते पदक जीतकर अपने प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रोशन करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static