चीन में चमके नीरज, करनाल में ढोल की थाप जैवलिन लेकर थिरके फैन्स

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 08:55 PM (IST)

करनालः एशियन गेम में हरियाणा के लाल गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत कर एक बार फिर खुद को साबित कर दिया। नीरज चोपड़ा के मेडल जीतने के बाद जहां देशभर में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। वहीं करनाल में भी ढोल की थाप पर एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न खूब धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ढोल की थाप पर जैवलिन लेकर लोग नाचते दिखे।

नीरज के चाहने वाले समर्थकों ने कहा नीरज हर बार देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम लगातार विश्व भर में चमक रहा है। नीरज चोपड़ा हर बार एक नया रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल हासिल करता है। उम्मीद है आने वाले दोनों में भी उसे नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा और वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीते रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static