करनाल के कुटेल गांव में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 01:58 PM (IST)

करनाल: जिले के कुटेल गांव स्थित एक राइस मिल में काम कर रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जांच कर्मचारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि कुटेल गांव की एक राइस मिल में एक मजदूर की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी जांच के लिए पहुंच रही है।

प्राथमिक जांच के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक के साथी मजदूरों ने बताया कि युवक ने रात में शराब का सेवन किया था, जिसके बाद वह सोने चला गया। सुबह जब साथी मजदूर उसे उठाने गए तो वह नहीं उठा। उसका शरीर पूरी तरह अकड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही करनाल में नौकरी के लिए आया था। बताया जा रहा है कि उसका जीजा भी इसी मिल में काम करता है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। 

मृतक के साथी मजदूर अरविंद कुमार ने बताया, “संदीप कुछ दिन पहले ही यहां काम पर आया था। रात को उसने शराब पी थी। रात 12 बजे तक हम साथ ही थे। सुबह जब उसे जगाने गए तो वह नहीं उठा। उसका शरीर टाइट हो चुका था।” फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static