नीट की परीक्षा में ओजस्वी लढा व निताशा चौधरी ने मारी बाजी

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 06:22 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): शहर के नचिकेतन पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले छात्र ओजस्वी व निताशा ने हाल ही में देश स्तर पर सम्पन्न हुई नीट की परीक्षा में क्रमश: 720 में से 661 व 658 अंक हासिल कर देश भर में 2088वां व 2516वां रैंक प्राप्त कर ऐलनाबाद का नाम रोशन किया है। परिणाम आने पर बच्चों को मिली इस उपलब्धि पर पूरे शहर में खुशी की लहर है और हर गली कूचे में इस उपलब्धि की चर्चा हो रही है।

ओजस्वी व निताशा ने बताया कि उन्होंने इस टेस्ट को ले कर किसी भी संस्था से कोचिंग नहीं ली है, बल्कि घर पर रह कर ही किताबों को अपना दोस्त बनाकर इस टेस्ट को पास करने का ध्येय बना लिया था, जिसकी सफलता आज हम सब के सामने है। 

निताशा ने बताया कि उसे इस परिणाम पर विश्वास ही नहीं हो रहा है और उसे एक सपना लग रहा है, लेकिन यह सच भी है कि उसे अपने अभिभावक और स्कूल शिक्षकों की प्रेरणा से यह उपलब्धि हासिल हुई है। स्कूल संचालक रणजीत सिद्धू ने बताया कि उन्हें इन दोनों छात्रों को मिली उपलब्धि पर गर्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static