लापरवाही: सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में निकली छिपकली, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 11:37 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : सरकारी स्कूलों में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला चंदावली स्थित सरकारी स्कूल के मिड डे मील में सामने आया। स्कूल में पहुंचाए गए दलिये में बुधवार को छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। सुबह करीब नौ बजे स्कूल में मिड डे मील पहुंचाया गया था।
मिड डे मील की जांच के दौरान इंचार्ज और शिक्षकों ने खाने के बर्तन में छिपकली देखी। इसके बाद तुरंत मामले की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। साथ ही स्कूल की तरफ से बाकी स्कूल मुखियाओं को भी इस बारे में सूचित किया गया। इसके बाद खाना वापस लौटा दिया गया और बच्चों को नहीं बांटा गया। ये सूचना मिलने के बाद जिले के कुछ दूसरे स्कूलों ने भी बच्चों को खाना नहीं बांटा। जबकि कई स्कूलों ने खाना बंटा है। चंदावली स्कूल में छठी से आठवी कक्षा के करीब 80 बच्चों के लिए खाना आता है। सुबह संस्था की ओर से स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई की जाती है और करीब 11 बजे तक खाना बांटा जाता है। स्कूल की मिड डे मील इंचार्ज ने बताया कि सुबह बच्चों को बांटने से पहले ही मिड डे मील में छिपकली देख ली थी। इसके बाद इस बारे में संस्था को सूचना देकर खाना वापस कर दिया था। जबकि शिक्षा विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी थी। किसी बच्चे को खाना नहीं दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)