लापरवाही: नागरिक अस्पताल में जंग खा रहे नए बैड, ट्रॉलियां भी कबाड़ बन रही हैं कबाड़
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 11:04 AM (IST)
सोनीपत: नागरिक अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पाने का बड़ा कारण लापरवाही भी है। एक तरफ जहां लगभग सभी वार्डाें में बैड की भारी कमी होने से मरीज परेशान रहते हैं तो वहीं नए बैड अनदेखी के चलते खुले में पड़े जंग खा रहे हैं।
यही नहीं, नई ट्रॉलियां भी कबाड़ बन रही हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन व संबंधित कर्मचारियों का इस कोई ध्यान नहीं है। नागरिक अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। आमतौर पर मरीजों की जरा-सी संख्या बढ़ते ही लगभग सभी वार्डाें में बैड की संख्या कम पड़ने लगती है।
अचरज की बात यह है कि अस्पताल में कुछ नए बैड आए हैं, लेकिन उन्हें खुले आसमान में अव्यवस्थित रूप से डाल दिया गया है, जिससे वे जंग खा रहे हैं। ये बैड वार्डाें में रखे जा सकते थे, लेकिन लापरवाही के कारण ये कबाड़ हो रहे हैं। यही हाल ट्रॉलियों का है, जिनमें दवाएं आदि रखकर ले जाया जाता है। ये ट्रॉलियां भी कबाड़ बन रही हैं।