न सोना-न चांदी…7 लाख के बाल लेकर भागे, हरियाणा में कारोबारी के घर चोरी की अनोखी वारदात

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 03:10 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान करने वाला चोरी का एक मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी के घर से चोर 7 लाख रुपये के बाल चोरी कर ले गए। साथ ही उन्होंने घर में रखी 2 लाख 13 हजार रुपये की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. बालों का वजन करीब 150 किलो है. वह महिलाओं के सिर के बाल हैं, जिसे पीड़ित कारोबारी खरीदकर इकट्ठा करता था। चोरी की इस घटना से परिवार सदमे में है।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। चोरी को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी चोरों की पहचान की जा रही है. चोरी की यह वारदात फरीदाबाद के दौलताबाद में हुई है। जांच में सामने आ रहा है कि चोरी की वारदात को तीन से चार चोरों ने अंजाम दिया है। पीड़ित कारोबारी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह यहां किराये के मकान में रहता था. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

 
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के दौलताबाद में रहने वाले रंजीत मंडल महिलाओं के सिर के पुराने बाल खरीदते गईं।वह उन्हें अपने घर पर इकट्ठा करते हैं. रंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14-15 जनवरी की रात करीब 2-3 बजे उसके घर में सीढ़ियों की मदद से चोर घुस आए। उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे करीब 150 किलो बाल चोरी कर लिए। रंजीत ने उसकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई है. उन्होंने बताया कि चोर उनके घर में रखे 2 लाख 13 हजार रुपये भी चोरी कर ले गए जो एक बैग में रखे थे।

 चोरी की घटना की जानकारी जब रंजीत को हुई तो उसके होश उड़ गए।उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। रंजीत ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई उस दौरान सभी लोग घर में सो रहे थे।उसने बताया कि वह महिलाओं के सिर के पुराने बालों को खरीदकर उन्हें इकट्ठाकर बाहर बेचते हैं, जिसकी उन्हें अच्छी कीमत मिलती है।


  


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static