हरियाणा में लापरवाही ने ले ली छात्र की जान, ड्राइवर की एक गलती पड़ गई भारी...बुझा घर का इकलौता चिराग
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:49 PM (IST)

पलवल, (दिनेश, गुरदत्त): पलवल में वीरवार को एक स्कूल बस ने 11वीं कक्षा के छात्र को कुचल दिया जिसमें 17 वर्षीय छात्र गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रेलवे रोड पर अमूल डेयरी के पास हुई। खजूरका गांव के रहने वाले गौरव की मौत शांति स्कूल की बस से हुई। वह कैलाश नगर पलवल में रहता था। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है।
मृतक गौरव के परिजनों के अनुसार गौरव जब बाइक पर सवार होकर स्कूल जाते समय रेलवे रोड पर अमूल डेयरी के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही शांति स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गौरव सड़क पर गिर गया। इसके बाद बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद ड्राइवर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और गौरव को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि मृतक के दादा हरीचंद की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के दादा हरीचंद के अनुसार उसके बेटे सतपाल के तीन बच्चे है, दो बड़ी बेटियां है, एक बीए की पढ़ाई कर रही है, जबकि बड़ी बीए करने के बाद नीट की तैयारी कर रही है। गौरव सतपाल का तीसरे नंबर का बेटा है जो 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। दोनों बहनों का अकेला भाई था। जिसकी स्कूल बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कहर में जान चली गई।
अब मृतक के दादा की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने शांति स्कूल की बस के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।