हरियाणा में इसी साल लागू होगी नई एजुकेशन पॉलिसी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांड़ा का बड़ा बयान
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 06:20 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बनने जा रहा है। महिपाल ढांडा आज गांव कथूरा में नरवाल खाप द्वारा तैयार की गई ई लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
यहां उन्होंने कहा है कि जिन चीजों की कमी है उसको विभाग जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उन्होंने स्कूल की कमियों को पूरा करने को लेकर एस्टीमेट भिजवाने की बात कही है। महिपाल ढांडा ने नरवाल भवन के लिए 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है।
ढांड़ा ने कहा कि हरियाणा में शिक्षा सुधार को लेकर कहा कि हम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को 2025 वर्ष तक लागू कर देंगे। हरियाणा पहला ऐसा राज्य होगा जहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की जाएगी। हमारे युवाओं के पास डिग्रियां तो बहुत होती है, मगर रोजगार नहीं मिलता। उन्होनें कहा, हमारी सरकार का प्रयास है कि ऐसी शिक्षा हो कि युवा पढ़ते-पढ़ते रोजगार प्राप्त कर पाएं।
उन्होने कहा, पहले की पढ़ाई थ्योरी पर आधारित थी लेकिन अब थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की पढ़ाई भी हो रही है। पहले औरंगजेब महान था पढ़ाया जाता था मगर उससे हमें क्या लेना देना। आज की पढ़ाई हमारे युवाओं में जोश और उबाल देने वाली पढ़ाई करवाई जाती है। यह कमजोर राजनीतिक सोच वालों के द्वारा संभव नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)