न्यू पालम विहार आरडब्ल्यूए ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 05:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू पालम विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर डॉ नरहरि बांगर से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया और वार्ड नंबर 5 की हाल ही में नियमित हुई कालोनियाें न्यू पालम विहार फेस-1, 2, ई जेड, डब्लू जेड, आई जेड, निहाल कॉलोनी पार्ट 2, चंदन विहार, न्यू पालम विहार फेस 3 (चिल्ड्रन पार्क), उपवन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने को लेकर चर्चा की। आरडब्ल्यूए ने निगम कमिश्नर को अवगत कराया कि साल 2013 में नियमित हुई कॉलोनियों में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। वर्षों से लोग मूलभूत सुविधाओं की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
आरडब्ल्यूए महासचिव राम अवतार राणा ने निगम कमिश्नर से गुजारिश की है कि अब कॉलोनी नियमित होने पर पूरे वार्ड का विस्तृत लेआउट प्लान बनाएं ताकि वार्ड 5 में सीवर, पीने का पानी और सड़क आदि का कार्य उचित तरीके से हो सकें ताकि भविष्य में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। रामअवतार राणा ने बताया कि उन्होंने न्यू पालम विहार में सीवर लाइन कि सफाई एवं टूटे मेनहॉल की मरम्मत कराने के लिए भी निगम कमिश्नर से मांग की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का भी बुरहाल हो रहा है। सफाई कर्मचारी कई दिनों तक गायब रहते हैं। स्ट्रीट लाइट भी लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं। शिकायत के बाद भी उन्हें ठीक नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने निगम कमिश्नर से अनुरोध किया कि जब तक उनके वार्ड का लेआउट प्लान बन कर एस्टीमेट तैयार कर धरातल पर कार्य शुरू नहीं कराया जाता तब तक उनके क्षेत्र की समस्याओं का अस्थाई समाधान कराया जाए।
नगर निगम कमिश्नर नरहरि बांगर ने आरडब्ल्यूए की समस्याओं को ध्यान से सुना और जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। नगर निगम कमिश्नर से मिलने वालों में आरडब्लूए प्रधान किरण कांडपाल, उप प्रधान सत्यवीर सिंह मलिक, महासचिव राम अवतार राणा, कोषाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, जी एन निशंक, सह कोषाध्यक्ष राम राजपाल सिंह, कमल सिंह, मास्टर हवा सिंह, अर्जुन दास, रतन चंद, देवेंद्र भारद्वाज, सुरेश यादव, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।