Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा से मुलाकात करने हिसार जेल पहुंचे पिता, बोले- बेकसूर है मेरी बेटी
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:26 PM (IST)

डेस्कः पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा है। ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने आज यानी मंगलवार को हिसार की जेल नंबर 2 में अपनी बेटी से मुलाकात की। पिता से मिलकर ज्योति भावुक हो गई। पिता का कहना है कि उनकी बेटी बेकसूर है। उसे फंसाया जा रहा है। हम बहुत जल्द ज्योति को जेल से छुड़वा लेंगे।
बता दें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी, दानिश के साथ संदिग्ध संपर्क में आकर सैन्य गतिविधियों की जानकारी साझा करने का आरोप है। इस मामले में सोमवार को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)