New Railway Line: हरियाणा और यूपी के बीच बिछेगी नई हाईस्पीड रेलवे लाइन, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 10:28 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: खबर आ रही है कि हरियाणा और यूपी के बीच नई हाई स्पीड रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। अब उत्तर प्रदेश और हरियाणा जल्द ही एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ने जा रहे हैं। इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर होगी जिसमें से हरियाणा में 48 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में 87 किलोमीटर ट्रैक बिछाया जाएगा। इस रूट की अच्छी बात यह है कि दो राज्यों के बीच सफर आसान हो जाएगा बल्कि इससे लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक बोझ भी कम होगा। रेलवे मंत्रालय और दोनों राज्यों के साझा प्रयास से EORC प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मंजूरी दी गई है। 

बताया जा रहा है कि इस रेलमार्ग को शहरी आबादी से बाहर बनाया जाएगा। पहले इसे गाजियाबाद शहर के भीतर लाने की योजना थी, फिर इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बाहर बनाने का निर्णय लिया गया है। 

यह रूट पलवल से सोनीपत तक जाएगा और रास्ते में गाजियाबाद बागपत गौतमबुद्धनगर फरीदाबाद और सोनीपत जैसे प्रमुख जिले कवर होंगे। इस पूरे कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं जिनमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 6-6 स्टेशन शामिल होंगे। जिनमें हरियाणा के स्टेशन मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर, छांयसा, जवान, फतेहपुर बिलौच इन स्टेशनों के ज़रिए गाजियाबाद नोएडा बागपत सोनीपत और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static