Haryana के अब आसानी से हो जाएगी हड्डी रिप्लेसमेंट, इस अस्पताल में आई रोबोटिक मशीन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 09:57 AM (IST)
अंबाला: अंबाला छावनी के सी लाल अस्पताल ने नई रोबोटिक तकनीक के साथ हड्डी रिप्लेसमेंट की सुविधा शुरू की है। अब लोगों को हड्डी रिप्लेसमेंट के लिए हरियाणा से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चाहे वह घुटनों का रिप्लेसमेंट हो या किसी और हड्डी का, यह सब मशीन कर सकती है।
हरियाणा का पहला अस्पताल है, जिसमें इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे आम जनता को भी काफी फायदा मिलने वाला है। दरअसल, अगर किसी व्यक्ति का इलाज रोबोटिक मशीन की सहायता से होता है तो इसमें इन्फेक्शन होने का खतरा नहीं होगा।
सी लाल अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर अर्जुन ने लोकल 18 को बताया कि इस मशीन से इलाज में इन्फेक्शन का खतरा नहीं होगा और इलाज लंबे समय तक टिकाऊ रहेगा। इस तकनीक से मरीजों और डॉक्टरों को काफी फायदा होगा और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। समय के साथ- साथ लोगों के स्वास्थ्य में भी काफी फायदा मिलेगा. कई बार दूसरे तरीके से रिप्लेसमेंट के काम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वहीं कई बार पेशेंट को इंफेक्शन हो जाता था, लेकिन इस मशीन के आने से अब ऐसा कुछ नहीं होगा।