ओमिक्रोन वैरिएंट: विज ने दिए संकेत, हरियाणा में विदेशी यात्रियों के लिए नए नियम हो सकते हैं लागू

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 02:50 PM (IST)

अंबाला(अमन): ओमिक्रोन वैरिएंट के हरियाणा में फैलने से निपटने को लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है। जरूरत पड़ी तो हरियाणा में विदेशी यात्रियों के आने पर नए नियम लागू किए जा सकते है। कृषि कानून वापस होने पर विज ने कहा कि अब किसानों को अपने घर वापिस लौट जाना चाहिए। अब नई-नई मांगे सामने रखना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापिसी बिल लोकसभा व राज्यसभा में पास हो चुके है, लेकिन अभी भी कुछ किसान नेता आंदोलन वापिस लेने को तैयार नहीं है। इस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ था, किसान नेताओ की एकमात्र मांग कृषि कानूनों की वापसी थी, जिसे सरकार ने मान लिया है। किसानों की बाकी मांगो को जल्द कमेटी बनाकर सुलझाने का आश्वासन दे दिया है। इसलिए अब किसानों को जिद्द नहीं करनी चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static