दीपक की मौत मामले में आया नया मोड़, हत्या का केस हुआ दर्ज...ऐसे खुला राज
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 07:52 AM (IST)
जींद : जिले के गांव धमतान साहिब में करीब एक सप्ताह पहले हुई 22 वर्षीय एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अब मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक दीपक के पिता बलबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 नवम्बर को उसका बेटा गांव में राहुल नामक एक लड़के की शादी में गया हुआ था। उस शादी में उसके बेटे दीपक ने डी.जे. पर डांस भी किया था और शादी वालों द्वारा लुटाए गए पैसे भी उठाए थे। उसके बाद दीपक घर नहीं आया। अगले दिन सुबह गांव के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण का फोन आया और दीपक का शव सत्यम स्कूल के पास पार्क के साथ पड़ा मिला।
उसी के आधार पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया।
इस मामले में दीपक के शरीर पर कोई चोट का निशान न होने के कारण उसने पुलिस को दीपक की मृत्यु इत्तेफाकिया होने का बयान दिया था, लेकिन जब उसने गांव के सी.सी.टी.वी. कैमरे को खंगाला तो रात को 9 बजकर 38 मिनट पर एक अज्ञात लड़का दीपक को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए नजर आया और 9 बजकर 47 मिनट पर वह वापस अकेला आता हुआ नजर आया। यही नहीं रात को 11 बजकर 55 मिनट पर 3-4 लड़के दीपक के शव को लेकर आए और उन्होंने दीपक का शव सत्यम स्कूल के पास रखा। जिसके बाद उन्हें विश्वास हो गया कि उनके बेटे की मौत इतेफाकिया नहीं हुई है, बल्कि उनके बेटे की हत्या की गई है। जिसका खुलासा सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक करने के बाद हुआ है। बाद में इस पूरे मामले के बारे में पुलिस को अवगत करवाया गया।
पुलिस ने भी मामले की बारीकी से तफ्तीश शुरू कर दी। गढ़ी थाना पुलिस ने दीपक के पिता की शिकायत पर दीपक की हत्या का मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है तथा जल्द ही पूरे मामले का खुलासा भी करने का दावा पुलिस कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)