नई महिला पंच-सरपंच खुद चलाएं गांव की पंचायत, पुरुष ना बने एसपी-एमपी : डिप्टी CM

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 09:16 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित महिला पंच-सरपंचों से आह्वान किया है कि वे स्वयं पंचायतों का नेतृत्व करें ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि पंचायतों में महिला पंच-सरपंच का कोई पति प्रतिनिधित्व न करें, जो शिक्षित महिलाएं पंच-सरपंच बनीं है उन्हें ही समाज उत्थान की जिम्मेदारी दें। दुष्यंत चौटाला ने अपनी माता एवं बाढड़ा से जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला का उदाहरण देते हुए कहा कि वे विधायक बनकर खुद फील्ड में जाकर अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित के कार्यों को करवा रहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधायक नैना चौटाला द्वारा शुरू किए गए हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम से पार्टी को नई मजबूती मिली है। वे रविवार को पानीपत में पत्रकारों से रूबरू थे। 

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से इस बार पंचायत चुनाव में नारी शक्ति को पचास प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में करीब 70 प्रतिशत शिक्षित युवा और महिला प्रतिनिधि चुनकर आए हैं जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। डिप्टी सीएम ने नवनिर्वाचित सरपंचों से गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने का आह्वान किया और कहा कि गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने के लिए सभी नई पंचायतें प्राथमिकता के साथ अपनी मांगें सरकार को भिजवाएं। साथ ही उन्होंने सरपंचों से ग्रामीण संबंधित अन्य विकास की मांगों को पूरा करवाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल पर मांगें अपलोड करने की बात कही।

 

इससे पूर्व पानीपत में जेजेपी जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने 9 दिसंबर को पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस पर होने वाली भिवानी रैली  का न्यौता दिया और रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 9 दिसंबर को वे जोश और उत्साह के साथ भिवानी पहुंचकर रैली को ऐतिहासिक स्वरूप दें। उन्होंने कहा कि रैली की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता घर-घर जाकर ग्रामीण एवं शहर वासियों को रैली का निमंत्रण दें। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी की मजबूती के लिए युवा और महिला कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे रैली में युवाओं और महिलाओं की बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कराएं। इस कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद में पार्टी कार्यकर्ताओं की भिवानी रैली को लेकर ड्यूटी लगाई और रैली का न्यौता दिया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

टिकट कटने पर कर्णदेव ने CM सैनी से नहीं मिलाया हाथ, इग्नोर कर चलते बने पूर्व मंत्री कंबोज

हरियाणा में CM पद पर राव की दावेदारी को लेकर भाजपा में चल रही खींचतान आई सामने

बाढड़ा हलका में निर्दलीय के पक्ष में उतर गई पूरी पंचायत, गांव की बेटी न फैलाई झोली तो ग्रामीण हो गए भावुक

Cabinet Meeting: CM नायब सैनी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी मीटिंग

देवेंद्र बबली का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे CM सैनी, रुठे हुए कार्यकर्ताओं को लेकर कह दी बड़ी बात

Haryana Politics: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का शायराना अंदाज, बोले - ''वो ध्यान रखेंगे दामार और औलाद का....''

CM सैनी से मिलकर क्या मान गए सुभाष बराला?, सांसद ने कार्यकर्ताओं को दे दिया बड़ा संदेश

गन्नौर में जोर-शोर से चल रहा देवेंद्र कादियान का जनसंपर्क अभियान, गांव राजलू गढ़ी में पहुंच कांग्रेस पर साधा निशाना

राव इंद्रजीत ने फिर से सीएम बनने का ठोका दावा, बोले-12 साल बाद कूड़े का भी नंबर आ जाता है, हम उससे गए-गुजरे नहीं

हरियाणा विधानसभा चुनाव नामांकन Update, आज CM नायब सैनी समेत कई कैंडिडेट करेंगे नॉमिनेशन