बाढड़ा हलका में निर्दलीय के पक्ष में उतर गई पूरी पंचायत, गांव की बेटी न फैलाई झोली तो ग्रामीण हो गए भावुक

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 04:57 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत): बाढड़ा विधानसभा में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में उतरे सोमवीर घसोला के पक्ष में गांव झोझू खुर्द की पंचायत ने उनको पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है। सरपंच पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई पंचायत में जहां गांव की बेटी ने हाथ जोड़कर झोली फैलाते हुए समर्थन मांगा वहीं पूरे गांव ने बटेऊ को पूरा समर्थन देने का ऐलान करते हुए निर्णय लिया कि बेटेऊ के लिए पूरा गांव सांगवान खाप के गांवों में जाकर प्रचार करेगा।

बता दें कि हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमवीर घसौला ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरे हैं। सोमवीर की पत्नी सुनीता देवी ने गांव झोझू खुर्द में हुई पंचायत के बीच रोते हुए झोली फैलाई और बटेऊ के लिए समर्थन मांगा तो पंचायत में उपस्थित ग्रामीण भावुक हो गए। सरपंच पवन कुमार व पूर्व सरपंच मनोज कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव के बटेऊ व निर्दलीय प्रत्याशी सोमवीर घसोला को एक तरफा समर्थन देने का फैसला लिया। साथ ही पंचायत ने गांव के प्रत्येक घर से एक-एक सदस्य के साथ सांगवान खाप के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया। सरपंच पवन कुमार ने बताया कि बेटी के सम्मान में बटेऊ के लिए पूरा गांव एकजुट है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static