झाड़ियों से आ रही थी रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो सफेद कपड़े में... दंपती रह गए दंग
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 01:16 PM (IST)

डेस्कः सोहना में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, रायपुर गांव में एक दंपती को रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में सफेद कपड़े से लिपटी नवजात बच्ची देखी। कपड़े में नवजात बच्ची को देख दंपती हैरान हो गए और उसके परिजनों को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन कोई नहीं मिला। दंपती बच्ची को नागरिक अस्पताल ले गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने नवजात बच्ची को छोड़ने वाले माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है और बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर समिति को सौंप दिया है।
इस मामले को लेकर गांव बदलाकी के जग्गुदीन ने बताया कि वह पत्नी के साथ बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने सोहना शहर की ओर आ रहे थे। रायपुर के समीप रेलवे लाइन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में सफेद कपड़ा पड़ा देखा, जब हमने कपड़े को उठाया, तो उसमें 10 दिन की नवजात बच्ची लिपटी मिली, जिसे देख दंग रह गए। जग्गुदीन ने बताया कि आसपास रहने वाले लोगों को आवाज देकर बच्ची के माता पिता को खोजा, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
चाइल्ड वेलफेयर समिति को सौंपी बच्ची
इस मामले को लेकर शहर पुलिस के जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे नवजात बच्ची मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर समिति को सौंप दिया है। बच्ची के माता पिता की तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)