ममता हुई शर्मसार : पैदा होते ही नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंका, चाइल्डलाइन टीम ने अस्पताल में कराया भर्ती
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 04:18 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : जिले से मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक मां ने जन्म देते ही अपने नवजात शिशु को सुनसान जगह पर झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया। चाइल्डलाइन की टीम को इसकी सूचना मिली और टीम ने मौके पर पहुंच बच्चे को वहां से फर्स्ट एड देकर जगाधरी निक्कू वार्ड में भर्ती करवा दिया है। नवजात अब बिल्कुल स्वस्थ है। वहीं चाइल्डलाइन की डायरेक्टर अंजू वाजपेयी का कहना है कि बार-बार लोगों को जागरूक करने के बाद भी लोग बच्चों को ऐसे मरने के लिए छोड़ देते हैं। जबकि यमुनानगर जगाधरी अस्पताल में अलग से पालना लगाया गया है, जिसमें कोई भी अगर बच्चे को पालने में सक्षम नहीं है तो छोड़ सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि अब इस मामले की सूचना सीडब्ल्यूसी कमेटी को दे दी गई है और आगे सीडब्ल्यूसी कमेटी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके मां-बाप की तलाश भी की जा रही है।
चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अंजू वाजपेयी ने बताया कि उन्हें प्रताप नगर पुलिस स्टेशन से फोन पर सूचना मिली थी कि उस एरिया में कुछ ही घंटे पहले जन्मा एक बच्चा झाड़ियों में मिला है। जन्म के वक्त जो किट साथ लगी होती है वो भी वही फेंकी हुई थी। ऐसा लगता है कि आसपास की डिलीवरी हुई होगी। ऐसा प्रतीत होता है कि बिन ब्याही माँ ने इस लड़के को जन्म दिया होगा। हमने इस मामले को लेकर सीडब्ल्यूसी कमेटी को सूचित कर दिया है आगे की कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी। फिलहाल बच्चे को वहां से सुरक्षित लाकर अस्पताल के निको वार्ड में भर्ती करवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)