नरवाना नगर परिषद से नवनिर्वाचित चेयरपर्सन एवं पार्षद ने बीजेपी को दिया समर्थन
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 08:24 PM (IST)

नरवाना(गुलशन): हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में जींद जिले की नरवाना नगर परिषद से मुकेश मिर्धा ने चेयरपर्सन के रूप में जीत हासिल की थी। इसके बाद आज विधायक रामनिवास ने चेयरपर्सन प्रतिनिधि व कुछ पार्षदों को अपने विश्वास में लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समर्थन दिलाया।
अब नरवाना नगर परिषद की सीट भाजपा के खाते में जानी तय है
जजपा विधायक रामनिवास ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अब जो होगा नरवाना शहर के हित में होगा और यह कोई राजनीतिक उथल-पुथल नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ नरवाना शहर की उन्नति के लिए एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नरवाना शहर की चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। इसी के साथ वे सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर नरवाना का विकास करेंगी
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)