कैथल में प्रेम विवाह नहीं चढ़ा परवान, नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, 2 महीने पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:34 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के गांव सोंगल में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 20 वर्षीय कमलजीत कौर दो महीने पहले पटियाला से लव मैरिज कर सोंगल आई थी। हालांकि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए झूठा करार दिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। 

मृतका की मां ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मृतका के ससुर ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। जांच अधिकारी ने बताया कि कमलजीत कौर पटियाला के नजदीकी गांव की रहने वाली थी और उसने कुछ महीने पहले सोंगल निवासी युवक से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ आगे की जांच जारी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static