फतेहाबाद में एनएच-9 जाम, किसान नेता बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 02:46 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): किसान संगठनों की ओर से प्रस्तावित चक्का जाम के चलते फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में एनएच 9, शहर के बीचों बीच लालबत्ती चौक और रतिया चुंगी इलाके में किसानों ने 12 बजते ही जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में किसान एनएच 9 पर बीचो-बीच दरी बिछाकर बैठ गए और दोनों तरफ ट्रैक्टर से रोड जाम कर दिया। 

बड़ोपल में किसान नेता राजेंद्र सिंह तूर ने बताया कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 2 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर धरना देकर मांग कर रहा है, बारिश में भीग रहा है, कड़कड़ाती ठंड झेल रहा है, लेकिन सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही। इसी के चलते आज किसानों की तरफ से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में हमने बस स्टैंड पर एनएच 9 को जाम किया है। जाम के दौरान एंबुलेंस सहित तमाम इमरजेंसी सेवाएं नहीं रोकीय़ नेशनल हाईवे को जाम करते हुए किसानों ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में नजर आई।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static