NHAI की पहल: सड़क हादसों को रोकने के लिए शुरू की ये मुहिम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:33 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : कोहरे में हादसों को रोकने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर और चालकों को यातायात नियमों के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया। धुंध में सड़क हादसों से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत ऑटो, बाइक, ट्रैक्टर ट्राली वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 

PunjabKesari

कर्मचारी अनिल ने बताया कि धुंध के मौसम में कम दृश्यता के चलते दुर्घटना ना हो इसके लिए जागरूक किया।  जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे ही कोहरा भी बढ़ेगा। कोहरे के कारण आगे वाले वाहन नजर नहीं आते हैं, इस वजह से लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, जिसे देख NHAI की टीम ने वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप भी चिपकाने शुरू कर दिए हैं, ताकि घने कोहरे में लाइट से रिफ्लेक्टर टेप की चमक से वाहन का पता चल सके। यह अभियान हमारा  लगातार जारी रहेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static