Haryana में सबसे पहले इन 2 जिलों में शुरू होगा कुत्तों की नसबंदी का काम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 05:56 PM (IST)

चंडीगढ़:  प्रदेश में कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए सबसे पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद में नसबंदी का काम शुरू होगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार काम कराने के लिए कहा है। यह भी सुझाव दिया गया है कि पहले किसी एजेंसी ने यह काम किया है और टेंडर रिवाइज हो सकते हैं तो ऐसा किया जा सकता है।

हाल ही में कुत्तों की बढ़ती संख्या और इनके बढ़ते हमलों की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी। दिल्ली की सीमा के सबसे निकट हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम शहर हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने गुरुग्राम व फरीदाबाद नगर निगमों के अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा है। संबंधित निकाय ही अपने स्तर पर नसबंदी के टेंडर से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग इस कार्य की निगरानी करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static