7 जुलाई मुख्यमंत्री नायब सैनी का घेराव करेंगे NHM कर्मचारी, दी ये चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 04:05 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर के नाराज वर्गों को मनाने के लिए इन दिनों लगातार घोषणाएं कर रही है। एनएचएम कर्मचारियों ने भी अपनी मांगे सरकार के सामने रख दी हैं। 2 महीने से वेतन नहीं मिलने और अन्य मांगे पूरी नहीं होने के कारण प्रदेश भर के एनएचएम कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश भर के एचएम कर्मचारी 7 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का घेराव करेंगे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मुख्यमंत्री का घेराव करने के बाद भी अगर उनकी मांगों की तरफ सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो वह पूरी तरह से काम बंद कर देंगे।
दरअसल प्रदेश भर में एनएचएम के तहत करीब 16000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी कई अन्य मांगे सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही। कर्मचारियों ने दो महीने का वेतन देने, प्रदेश सरकार की नियमितिकरण पॉलिसी में शामिल करने और वेतन आयोग का भी लाभ एनएचएम कर्मचारियों को देने की मांग की जा रही है। कर्मचारी 1 जुलाई से 6 जुलाई तक गेट मीटिंग के माध्यम से सरकार तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं। साथ ही कर्मचारियों ने घोषणा की है कि वह 7 जुलाई को करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सैनी का घेराव करेंगे। इसके बावजूद भी अगर सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं की तो वे पूरी तरह से काम बंद कर देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)