शायराना अंदाज में नायब सैनी सरकार पर बरसे भूपेन्द्र हुड्डा, बोले- एक फूल, दो माली...
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 09:42 PM (IST)
झज्जर (दिनेश) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को झज्जर में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा, “डाल-डाल पात, डाल-डाल ज़ख्म-ए-चमन, ये तो बता तेरा माली कौन है… हरियाणा का या दिल्ली का, या फिर एक फूल-दो माली?” हुड्डा ने इशारों में आरोप लगाया कि प्रदेश का शासन दिल्ली से नियंत्रित हो रहा है।
पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुड्डा ने मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को काम करने से ज्यादा योजनाओं के नाम बदलने में विश्वास है। उनका कहना था कि कांग्रेस तीन कृषि कानूनों की तरह इस मुद्दे पर भी संघर्ष करेगी और मनरेगा का नाम वापस कराने के लिए सरकार को मजबूर करेगी।
हुड्डा ने हरियाणा में अन्य राज्यों के युवाओं को सरकारी नौकरियां दिए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) का चेयरमैन भी दूसरे प्रदेश से नियुक्त किया गया है, जबकि हरियाणा के युवा पूरी तरह काबिल हैं। “हमारे युवा यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षाएं पास करने का दम रखते हैं,” उन्होंने कहा।
प्रदेश में बढ़ते नशे और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा कभी विकास के मामले में नंबर वन हुआ करता था, वही आज अपराध और नशे में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीर नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की हर जनविरोधी नीति का सड़क से सदन तक मजबूती से विरोध करेगी और जनता के अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगी।
इससे पहले हुड्डा ने झज्जर के गांव मारौत और तलाव में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। गीता भुक्कल के आवास पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)