क्या NHM के कच्चे कर्मचारियों की मांगें होंगी पूरी! सिरसा में पानी की टंकी पर चढ़े कर्मचारी
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 08:41 AM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : पिछले 10 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे NHM के कर्मचारी आज अपनी मांगे पूरी न होते देख लघु सचिवालय स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं। एनएचएम के चार कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जता रहे हैं,तो वहीं अन्य एनएचएम कर्मचारी टंकी के पास धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा और टंकी पर चढ़े कर्मचारी नीचे नहीं उतरेंगे। वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।
डॉक्टर अतुल कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लगातार NHM के कर्मचारी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी और कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। आज 4 कर्मचारी रोष स्वरूप अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं और जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। कर्मचारी टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से अलग-अलग तरीके से कर्मचारी अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहे थे, लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी मांगों की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
16000 NHM कर्मचारियों में सिरसा के 693 कर्मी
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांग यही है कि उन्हें नियमित किया जाए। वह लगातार 25 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें पक्का नहीं कर रही है। हर बार उन्हें केवल झूठा आश्वासन ही मिलता है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के लगभग 16000 से ज्यादा कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं सिरसा के 693 कर्मचारी इस रोष प्रदर्शन में शामिल है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता। चार साथी जो टंकी पर चढ़े हैं, वह टंकी से नहीं उतरेंगे और बाकी कर्मचारी यही धरना लगाकर अपना रोष जताते रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)