बहादुरगढ़ के रास्ते लॉरेंस को लेकर दिल्ली पहुंची NIA, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 05:03 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर राजधानी दिल्ली में एनआईए की टीम दाखिल हो चुकी है। भारी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लाया गया है। लॉरेंस बिश्नोई को एनआईए की टीम सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने ले जा रही है। वहीं बता दें कि एनआईए की टीम बिश्नोई को लेकर रोहतक और बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली पहुंची है। दोपहर 2:18 पर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एनआईए का काफिला दिल्ली में प्रवेश किया है।
पलियाला हाउस कोर्ट में बिश्नोई को NIA करेगी पेश
दरअसल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर टेरर फंडिंग के अलावा हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और फिरौती मांगने जैसे कई मामले दर्ज हैं। लेकिन एनआईए की टीम ने एक नया मामला भी लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दर्ज किया है। इसी के चलते लॉरेंस बिश्नोई को एनआईए की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट ले जा रही है। 5:00 बजने से चंद मिनट पहले ही यह टीम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंचेगी। अब देखना होगा कि कोर्ट लॉरेंस बिश्नोई के मामले में किस तरीके का रुख अपनाती है।
अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है बिश्नोई
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया का बड़ा नाम है। पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब एक निजी चैनल पर उसने जेल से इंटरव्यू दिया था। इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी लॉरेंस ने जान से मारने की धमकी दी थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर गैंग ऑपरेट करता है। लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए पिछले लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है। ताकि देश में बढ़ते अपराध और गैंगस्टरों के आतंक को खत्म किया जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)