निशांत मलिक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, रक्षाबंधन पर देश की रक्षा करते हुए थे शहीद
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 01:51 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में वीरवार सुबह हुई मुठभेड़ में शहीद हुए निशांत मलिक का पार्थिव शरीर आज हांसी के आदर्श नगर स्थित घर पहुंचा था। यहां से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ढंढेरी में ले जाया गया। जहां निशांत मलिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
निशांत मलिक तीन बहनों का इकलौता भाई था। निशांत की दो बहनों की शादी हो चुकी है और छोटी बहन की शादी जनवरी में होनी थी। निशांत बीए की पढ़ाई भी कर रहा था और इसीलिए वह अपने पेपर देने के लिए डेढ़ महीने की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। वह जुलाई में ही अपनी छुट्टी पूरी करके वापिस ड्यूटी पर गया था। सेना में भर्ती होने के बाद उसकी पोस्टिंग राजौरी में थी। गश्त के दौरान आतंकियों ने उनके कैंप पर हमला कर दिया गया। जिसमें निशांत आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गया। निशांत के पिता भी आर्मी से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त है। निशांत के पिता कारगिल युद्ध में गोली लगने से घायल हो गए थे।
एक दिन पहले ही निशांत की सबसे छोटी बहन से फोन पर हुई थी बात
रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ही निशांत की सबसे छोटी बहन की उससे फोन पर विडियो कॉलिंग पर बात हुई थी। इस दौरान निशांत ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन को रक्षाबंधन पर दोबारा वीडियो कॉलिंग कर उससे बात करने के लिए कहा था। गुरुवार को रक्षाबंधन पर जब निशांत की बहन अपने भाई निशांत को फोन करना चाहा तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। निशांत के पिता आर्मी कैंट में हो रहे सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान आर्मी के अफसरों ने निशांत के पिता जयवीर को उनके बेटे निशांत मलिक के शहीद होने की बात बताई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

इक्वाडोर में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत, कई लापता

Mata Vaishno Devi: छठा नवरात्र अब तक 2.15 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन में किया नमन