पलवल जिला परिषद चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, 17 पार्षदों ने किया मतदान
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 04:32 PM (IST)
पलवल (गुरुदत्त गर्ग): जिला परिषद चेयरपर्सन आरती रावत और वाइस चेयरमैन बीरेंद्र सिंह के खिलाफ सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया। अविश्वास प्रस्ताव में 20 में से 16 जिला पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया और चेयरपर्सन आरती रावत और वाइस चेयरमैन बीरेंद्र सिंह को पदमुक्त कर दिया।
मतदान प्रक्रिया में कुल 17 पार्षदों ने लिया हिस्सा
जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पलवल जिला परिषद के कुल 20 पार्षदों में से 16 पार्षदों ने जिला परिषद चेयरपर्सन आरती रावत और वाइस चेयरमैन बीरेंद्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया। इस मतदान प्रक्रिया में कुल 17 पार्षदों ने हिस्सा लिया। चेयरमैन पद के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 16 पार्षदों ने मतदान किया, जबकि एक मत कैंसिल हो गया। वहीं वाइस चेयरमैन के खिलाफ 16 मत डाले गए। जबकि एक मत उनके पक्ष में रहा। जिला उपायुक्त ने कहा कि आज की चुनाव की प्रक्रिया के बारे में चुनाव आयोग को लिखित रूप से अवगत करा दिया जाएगा और जो भी आगामी दिशा निर्देश आयेंगे उनके आधार पर आगे की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
वार्ड में चेयरमैन द्वारा कोई विकास कार्य नहीं कराए गएः पार्षद
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों ने इस दौरान कहा कि हमारे किसी भी वार्ड में चेयरमैन द्वारा कोई विकास कार्य नहीं कराए गए जब उनसे इस बाबत कहा जाता था तो उनका तानाशाही रवैया देखने को मिलता है कि हमें उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)