प्रिंस हत्याकांड में नहीं आज हुई सुनवाई, अगली तारीख 15 सितंबर

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:14 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): गुरुग्राम-निजी स्कूल में छात्र मर्डर मामले में 23 अगस्त को गुरुग्राम के जिला अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन मामला हाईकोर्ट में होने की वजह से कोर्ट ने अगली तारीख 15 सितंबर दे दिया। इस मामले में दो मुद्दों पर आज सुनवाई होनी थी। पहली याचिका गुरुग्राम से सीबीआई अदालत पंचकुला मामले को ट्रांसफर करने को लेकर थी। वहीं दूसरी याचिका आरोपी छात्र को जुवेनाइल की तरह ट्रीट करने को लेकर था। गुरुग्राम जिला सत्र न्यायालय से हस्तांतरित कर विशेष सीबीआई अदालत पंचकूला को भेजने एवं गुरुग्राम जस्टिस जुवेनाइल बोर्ड एवं गुरुग्राम जिला सत्र न्यायलय के आरोपी को वयस्क मानकर उसपर मुकदमा चलाए जाने के फैसले से सम्बन्धित थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static