जिले में नहीं आया कोरोना का कोई नया मामला, एक्टिव केस बचा 1
punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 11:09 AM (IST)

कैथल : जिले में वीरवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जबकि जिले में एक सक्रिय मामला है। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 11 हजार 247 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 899 मरीज ठीक हो चुके हैं।
डीसी ने जिले के सभी लोगों से अपील है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। अब तक 9 लाख 75 हजार 909 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)