ब्रेक के बाद फिर एक्शन में नोडल अधिकारी आर एस बाठ

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 06:06 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): लंबे समय तक सदर बाजार में ढील देने के बाद एक बार फिर नोडल अधिकारी आर एस बाठ एक्शन मोड में नजर आए। शुक्रवार शाम को सदर बाजार पहुंचे आरएस बाठ ने एक बार फिर दुकानदारों को चेतावनी दी गई। अपने कड़े तेवर दिखाते हुए आर एस बाठ ने साफ कर दिया कि वह अब बड़ी प्लानिंग के साथ बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे हैं। अब पुलिस का भी सहारा लेकर अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाया जाएगा। चाहे इसके लिए उन्हें बाजार में टीमों की गश्त बढ़ानी पड़े अथवा पुलिस के माध्यम से केस दर्ज कराना पड़े।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, सदर बाजार में एक पखवाड़े पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद नोडल अधिकारी ने सदर बाजार में ढील दी थी, लेकिन धीरे-धीरे हालात एक बार फिर पहले जैसे होने लगे। नए साल का जश्न और त्यौहार बीतने के बाद एक बार फिर नोडल अधिकारी एक्शन मोड में आए और सदर बाजार में पहुंच गए। हालांकि आज भी कार्रवाई करने की बजाय तीखे तेवर दिखाते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी। नोडल अधिकारी ने साफ कर दिया कि वह रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ नहीं है और उन्होंने रेहड़ी पटरी वालों के लिए योजना तैयार की है जिसे वह टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में अधिकारियों के समक्ष रखेंगे, लेकिन शहर में अवैध रेहड़ी वाले नहीं रहेंगे। केवल आईडेंटिफाईड रेहड़ियों के लिए ही योजनाएं बनाई जाएंगी।

 

फिलहाल नोडल अधिकारी ने साफ कर दिया है कि वह 31 जनवरी तक नए और पुराने गुड़गांव की मार्केट के साथ-साथ गोल्फ कोर्स रोड की सूरत भी बदल देंगे। ऐसे में अब वह अपने एक्शन को तेज कर रहे हैं। टीमों को भी अलग-अलग एरिया में निगरानी के लिए लगा दिया गया है। जल्द ही गुड़गांव को मिलेनियम सिटी की सूरत में बदल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static