दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को बताया मृत पार्टी, कहा - इनका एक भी विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं जायेगा (VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2023 - 03:34 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कांग्रेस से राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर हमला बोला है। हुड्डा ने जेजेपी को हरियाणा में एक मृत पार्टी तक कह दिया है। हुडा ने कहा जेजेपी हरियाणा में मृत अप्राय बन गई है। मैं दावे के साथ कह रहा है कि जेजेपी का एक भी विधायक दुबारा हरियाणा विधानसभा में नहीं जायेगा। जेजेपी ने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
जन भावना यही है जेजेपी का एक भी विधायक न आए
जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन ठगबंधन है। इनके सात-आठ महीने बचे हैं, इन महीनो में जनता की भलाई का काम करें। वहीं धान के खरीद और एक्सपोर्ट पर बीजेपी सरकार व अडानी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जो किसान का कम दाम पर फसल खरीद रहे हैं जब किसान की फसल बिक जाएगी यह एक्सपोर्ट पर रोक हट जाएगी। बड़े समूह जब से एक्सपोर्ट में आए हैं हर साल इस तरह हो रहा है। बीजेपी सरकार इन बड़े समूहों को फायदा पहुंचा रही है।
जो कोयला आस्ट्रेलिया से चला इंडिया आते उसके दाम कैसे दो गुना हो गए। समुद्र क्या काला जादू है कि दाम दो गुने हो जाएं। कोयले के दाम बढ़ने से बिजली भी बहुत महंगी हो गई है। इसकी जांच होनी चाहिए और अडानी समूह को सरकार फायदा पहुंचा रही है।
जातीय जनगणना को लेकर हुड्डा ने कहा कि यह हमारी तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर मामला उठाया जा चुका है, मेरे हिसाब से जातीय जनगणना होनी चाहिए। जिसकी जितनी संख्या उसको उतना हक मिलना चाहिए। कांग्रेस पर हमास का समर्थन करने के आरोप पर बीजेपी पर हुड्डा ने तीखा हमला बोला। हुडा ने कहा हम शांति का समर्थन करते हैं। हम हिंसा का समर्थन नहीं कर रहे हैं, चाहे वह आतंकी संगठनों द्वारा हो या फिर किसी अन्य के द्वारा।
बीजेपी यह बताये कि जब मोदी फिलिस्तीन गए थे। वहां के राजनायकों के साथ चाय पी कर आए थे, यह भी बताएं कि कैसे मोदी पाकिस्तान बिना बुलाए चले गए थे। हम शांति के समर्थक हैं। अगर कोई हमारे देश की तरफ आंख उठा कर देखना चाहेगा, उसको जवाब देने की हिम्मत भी रखते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)