ई-टेंडरिंग में घोटाला मिलने पर सरपंच नहीं ठेकेदार और टेक्नीशियन होंगे जिम्मेवार: कंवरपाल गुर्जर

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 03:49 PM (IST)

कैथल(जयपाल): हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ई-टेंडरिंग में कोई घोटाला होने पर सरपंचों पर नहीं ठेकेदार और टेक्नीशियन जिम्मेदार होंगे। पहले कोई भी घोटाला होता था तो उसके लिए सरपंच जिम्मेवार होते थे। अधिकारी बच कर निकल जाते थे। अब सरकार ने जो ई टेंडरिंग लागू की है। उसमें सरपंच पर बिल्कुल भी कार्रवाई नहीं होगी।

बता दें कि कंवर पाल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज के निवास पर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने ई-टेंडरिंग योजना के बारे में खुल कर बताया कि यह योजना सरकार ने पारदर्शिता के लिए चलाई है। इसके तहत गांव में करवाए जाने वाले कार्यों में अगर अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जिम्मेवारी विभाग के टेक्निकल अधिकारी और ठेकेदार की होगी। सरपंचों का काम केवल योजना बनाना है। पहले सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के 5-5 साल तक भी वह बिना वजह के केसों में उलझे रहते थे, लेकिन सरकार ने अब ई-टेंडरिंग लागू करके सरपंचों को टेंशन मुक्त कर दिया है। इसलिए यह योजना सरपंचों के हित में है। उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कैथल में चल रहे बिना मान्यता के 13 स्कूलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो लाजमी इसकी जांच करवाई जाएगी और जांच में अगर दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।  

           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static