नियमों की अवहेलना करने पर 5 प्लांट्स संचालकों को जारी किए नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 10:38 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण): गुभाना क्षेत्र में चल रहे हॉट मिहे हॉट मिमल रहे हॉट क्स प्लांट्स पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने यहां दस्तक दी और 5 नियमों की अवहेलना करके चल रहे प्लांट्स संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। टीम को देखकर दिनभर प्लांट क्षेत्र हलचल मची रही और कई प्लांट्स मालिक प्लांट्स बंद करने के बाद यहां से चले गए। विभाग अधिकारियों ने नोटिस भेजकर मालिकों को 15 दिन तक का समय दिया है।

 मंगलवार की सुबह ही बोर्ड के एस.डी.ई. अमित दहिया गुभाना गांव स्थित प्लांट्स पर पहुंचे। उन्होंने कई प्लांट्स का निरीक्षण किया जिनमें 5 प्लांट्स नियमों की अवहेलना कर चलते हुए मिले हैं। एस.डी.ई. अमित दहिया ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर प्लांट्स चलाए जा रहे हंै। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। झज्जर जिले में मात्र 18 हॉट मिक्स प्लांट्स ही जिले में अनुमति के बाद चलाए जा रहे है लेकिन धरातल की बात की जाए तो बादली, सोलधा और गुभाना क्षेत्र में ही 20 से 22 प्लांट्स हैं। एच.एस.पी.सी.बी. के आर.ओ. दिनेश यादव का कहना है कि मंगलवार को 5 प्लांटस मालिकों को नोटिस दिए गए हैं। एन.जी.टी. नियमों के तहत कार्रवाई होगी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static