अब हरियाणा के इस जिले से अहमदाबाद तक सीधे दौड़ेगी डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:04 PM (IST)

फरीदाबाद: फरीदाबाद और पारयल में स्थित औद्योगिक इकाइयों के लिए बड़ी राहत है। अब उनके ASउत्पाद और कच्चा माल तेज़, सुलभ और सुरक्षित तरीके से अहमदाबाद तक पहुँच सकेंगे। यह संभव हुआ है न्यू पृथला से जुड़े डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के माध्यम से, जिसमें पलवल और असावटी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है।

 

इस रूट पर पहली बार डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन शुरू की गई है, जिसे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार चमोली और डीएफसीआई के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने हिंद टर्मिनल लॉजिस्टिक्स पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अधिकारियों का दावा है कि अब खाद्य पदार्थ, दूध और अन्य आवश्यक सामग्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेगी, जिससे खराब होने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।


  डीएफसी रूट को 120 किमी प्रति घंटे की गति से मालगाड़ियों के संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है। वर्तमान में, मालगाड़ियां 70 से 80 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से चलेंगी, जिससे औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद तेजी से अपनी मंज़िल तक पहुंच सकेंगे।

 

न्यू पृथला में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन बनाया गया है, जिससे पलवल और असावटी स्टेशनों को सीधे जोड़ा गया है। इसके चलते फरीदाबाद और पारयल के उद्योगपति अपने उत्पाद हिंद टर्मिनल लॉजिस्टिक्स पार्क के माध्यम से सुगमता से देशभर में भेज सकेंगे।


डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ने के बाद, फरीदाबाद और पारयल के उद्योगों को तेज़, सस्ता और सुरक्षित परिवहन साधन मिलेगा। इससे न केवल लॉजिस्टिक्स समय में कटौती होगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static