अब अगर बाहर निकले तो पुलिस रजिस्टर में लिखेगी नाम, बेवजह घूमे तो होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 11:10 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): लॉक डाउन के दौरान अब पुलिस ने नई मुहिम की शुरुआत की है। सड़क पर बाहर घूमने वाले लोगों का हर नाके पर डाटा एकत्रित किया जा रहा है। रोहतक में हरियाणा पुलिस के जवानों के हाथों में एक रजिस्टर है और आवागमन कर रही गाडिय़ों को रोककर चालक का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस व गाड़ी का नंबर नोट कर रहे हैं। ताकि यह पता चल सके कि वह व्यक्ति किस लिए लॉक डाउन से बाहर निकला है। 

यही नहीं जिस तरह से गृह मंत्री अनिल विज ने तबलीगी जमात के लोगों से आह्वान किया है कि वे खुद ही सामने आकर अपनी जांच करवाएं, कहीं ना कहीं इस मुहिम को उस अपील से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ताकि अगर कोई तबलीगी जमात से संबंधित व्यक्ति सड़क पर दिखाई दे तो उसका पता चल सके।

डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि आज से इस मुहिम की शुरुआत की गई है और इस मुहिम के माध्यम से यह भी पता चल जाएगा कि लोग बेवजह तो सड़कों पर नहीं घूम रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति बेवजह सड़क पर घूमता हुआ मिला मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static