हरियाणा सरकार कैंसर, एचआईवी और किडनी के मरीजों को भी देगी पेंशन

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 08:32 PM (IST)

रेवाडी़ (महेंद्र भारती): बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांग लोगों को तो हर महीने सरकार आर्थिक मदद के तौर पर पेंशन देती ही है, ताकि उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी दूसरे का मुंह ना देखना पड़े, मगर अब सरकार कुछ बड़ी और जानलेवा बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए भी पेंशन की स्कीम शुरू करने जा रही है। 

रेवाड़ी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा है सरकार कैंसर, एचआईवी व किडनी के मरीजों को भी बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर उनके बराबर पेंशन देने का निर्णय कर चुकी है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाएगी। बुढ़ापा पेंशन लेने वाले लाभार्थियों को और अधिक लाभ दिया जा सके। 

उन्होंने पेट्रोल व घरेलू गैस के बढ़े हुए दामों पर कहा कि यह इंटरनेशनल एजेंसियों का मुद्दा है और उसी के हिसाब से दामों में बढ़ोतरी होती रहती है। गैस उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए घरेलू गैस पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। कांग्रेस नेत्री विद्या देवी के शराब वाले वायरल वीडियो पर कहा कि विपक्ष किसान आंदोलन को बदनाम करना चाहती है, इसलिए वह शराब बांटने वाले जैसे बयान दे रहे हैं हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static