Charkhi Dadri : अब आकाश हत्याकांड का खुलेगा राज, आरोपी पूछताछ में करेंगे बड़े खुलासे

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 04:30 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : गत 28 मई की रात को दोस्त के साथ होटल में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए युवकों पर तेजधार हथियारों से बदमाशों ने हमला कर आकाश नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके साथी राहुल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सीआईए टीम ने छह आरोपियों को दिल्ली के सुलतानपुरी से काबू किया था। काबू बदमाशों ने चौधर को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि दादरी के सैनीगंज मोहल्ला निवासी मृतक आकाश व उसका घायल दोस्त राहुल पर भी कई मामले दर्ज हैं। चौधर को लेकर दादरी में दोनों गुटों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। होटल में हत्या व हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। जिसमें एक आरोपी वारदात के बाद डांस करता भी दिखाई दे रहा है। आकाश की बेरहमी से हुई हत्या के मामले को लेकर एसपी पूजा वशिष्ठ ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। 

एसपी ने बताया कि सीआईए पुलिस ने सुलतानपुरी से दादरी निवासी ईशु, प्रधम उर्फ पाल, अरुण, समुन्द्र उर्फ सुन्दर, सन्नी उर्फ बिल्ला, प्रशांत उर्फ बाबू को काबू किया है। सभी आरोपी हत्या के बाद दिल्ली भाग गए थे। एसपी ने बताया कि हत्या व हमले मामले में सिटी थाना पुलिस ने 10 नामजद सहित 4-5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर किया था। काबू किए सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष तक है और उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ में हथियारों सहित कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static